Download Lagu Dino James - Unstoppable

Unstoppable
ArtisDino James
AlbumUnstoppable
Dilihat50M
Tanggal Rilis22 Mei 2018
Durasi5:38

Unduh lagu favoritmu dari Dino James berjudul Unstoppable hanya di STAFABANDMP3. Lagu ini tersedia dalam format MP3 dengan kualitas terbaik.

Lirik Unstoppable

Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable

Life से आ गया था वो तंग
हार के बज रहे थे शंख
सब कुछ हो गया था भस्म
सब जानते थे he is done

सपने यू हुए थे dumb
कि खुद पर आती थी शर्म
काश थोडा दम दिखाया होता
मैंने कम से कम

हस्ते हैं पडोस और हस्ते हैं सारे दोस्त
मनाता है अफ़सोस
किस्मत को कोसे साला रोज
गलती नहीं थी I suppose
Dad का ही था सारा दोष

पर असलियत क्या थी he knows
कि कमज़ोर था वो of course

आगे सब कुछ है कठिन
Time ने दिया था यह hint
अगर आसान होता तो win
हर कोई होता शाहरुख़, सचिन
इंतज़ार था शायद एक दिन
आएगा Aladdin का कोई genie
कहेंगे जागो नींद से king
यह रहा plane में आपका dream

वो जानता है वह कर सकता है
औरों से बेहतर
पर गिर जाने के डर से
नहीं खोल पा रहा है वह पर
क्यूँ ढूंढता है बाहर
साले कोई भी answer
जवाब तीतर भीतर पड़े
सारे तेरे ही भीतर

है ज़रा सा तुझमें दम तोह उठा कदम
भले न रहे कोई संग
कौन है बे लोग ये जो ये बोलते
That it's just not possible
बस इतना जान ले की अब काम के हैं
तेरे आंसू और यह डर
उन्ही से तू चला है इस रास्ते
और बना Unstoppable

ज़िन्दगी में pressure कम नहीं होगा मेरे भाई
बड़ा सपनो का size
तो बड़ा price और sacrifice
मत ले तू सबकी राय
कोई नहीं चाहता है भलाई
करता जा left and right
Just don't wait for perfect time

जो जंगल में नीयम है
वैसे है सब आज भी
जो लडेगा वो बढ़ेगा
जानवर या आदमी
नज़रें हो बाज़ सी
और ताकत हो बाघ सी
खाता है मांस ही
पर समय पर घास भी

कैसे भूल गया loser कह कर
उसने किया था ख़तम
और छत से almost
करने ही तू वाला था न jump
बहोत ज्यादा जल्दी नहीं भर गए
छोटे तेरे ज़ख़्म
या नहीं है तुझमें दम
या फिर बड़ा है तू बेशरम

तुझे idea नहीं क्या कर सकता है
छोटे तेरा faith
जब आँख खुली तो morning है
You never ever late
करता जा तू mistake
पर भरता जा सारे page
सारे आंसू का हिसाब है साले
कुछ नि होगा waste
खुद की हो कदर तो
खुद ही हो जाये ग़दर
अब ना होगा सबर
वहाँ पर खुदी है क़बर
आज करना है
अभी do or die
Now or never
मदद सामने खड़ी है
गधे look into the mirror

है ज़रा सा तुझमें दम
तो उठा कदम
भले ना रहे कोई संग
कौन है बे लोग ये जो ये बोलते
That its just not possible
बस इतना जान ले की अब काम के हैं
तेरे आंसू और ये डर
उन्ही से तू चला है इस रास्ते
और बना Unstoppable

मैं बेचारा हूँ
मुझे please दे दो ना महंगी bike
मैं कुछ भी नहीं कमाता हूँ
Will you be my wife
हा हा हा

किसी को नहीं जाना की
कित्ती sad है तेरी life
यहाँ सिर्फ और सिर्फ
Result ही बस चलते हैं मेरे भाई
फर्क यही है कि middle class है
या फिर family गरीब है
IQ तेरा weak या दमे का मरीज़ है
Its okay मौजे में छेद है
या फटी हुई कमीज़ है
तू मोटा है या काला है
या दिखने में अजीब है
परेशान है पर मा से कहता है
मा यहाँ पर सब कुछ ठीक है

सब training का part है पगले
सब ये साली सीख है
मत समझना नसीब है
सब temporary तकलीफ़ है
कोई रोक नहीं पायेगा छोटे
जब तक छोटे जिंदा ये belief है

थोडा कम अकल हूँ
मैं पर जिद्दी आजकल हूँ
मैं ही थी समस्या
अब मैं ही सारा हल हूँ
हारने में अव्वल हूँ
मैं तभी तो अब सफल हूँ
मत करना तुम तक्कल्लुफ़
मैं अब unstoppable हूं

खड़ खड़ सपने खड़काए
फड़ फड़ दिल पर फड़काये
ढूंढें कुछ कर जाने के रास्ते
बाक़ी बातें सब फर्जी
सपनो की है खुदगर्ज़ी
जीते है उन लम्हों के वास्ते

है ज़रा सा तुझमें दम
तो उठा कदम
भले ना रहे कोई संग
कौन है बे लोग ये जो ये बोलते
That its just not possible
बस इतना जान ले की अब काम के हैं
तेरे आंसू और यह डर
उन्ही से तू चला है इस रास्ते
और बना Unstoppable

Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable

Download lagu Dino James - Unstoppable (MP3) secara gratis dan cepat di STAFABANDMP3. Temukan informasi lengkap tentang lagu ini pada tabel di atas, termasuk lirik, link download, dan detail musik lainnya.

Bagikan lagu ini:

Semua lagu yang tersedia di STAFABANDMP3 berasal dari situs Converter YouTube. STAFABANDMP3 hanya berfungsi sebagai media perantara dengan tujuan untuk memberikan preview lagu.

Jika kamu merasa tidak nyaman atau keberatan lagu ini ditampilkan di STAFABANDMP3, silakan kirim email ke admin@stafabandmp3.org untuk permintaan penghapusan.

Sebaliknya, jika kamu menyukai lagu Dino JamesUnstoppable, kami sangat menyarankan untuk mendukung karya asli sang artis dengan membeli kaset, CD resmi, atau dengan cara download dan streaming lagu secara legal di platform resmi. Kamu juga bisa mendukung Dino James dengan menonton konser, subscribe channel YouTube resminya, serta mengikuti akun media sosialnya.

Lagu Lainnya Dari Dino James

Anda Mungkin Tertarik